Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Jan, 2026 01:31 PM

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक हादसा हुआ है। जहां स्थित रिगुनिया गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की मौत हुई है। पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से यह भयानक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। वहीं,...
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक हादसा हुआ है। जहां स्थित रिगुनिया गांव के युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की मौत हुई है। पहाड़ी से गहरी खाई में गिरने से यह भयानक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जनपद के तेजम तहसील के रिगुनिया गांव में हुई है। जहां निवासी युवा ग्राम प्रधान रमेश थापा की अचानक मौत हुई है। बताया गया कि मंगलवार को 35 वर्षीय ग्राम प्रधान रमेश थापा पेयजल स्त्रोत में पानी लगाने गया था। घर से एक किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी से अचानक पैर फिसल गया। इस दौरान रमेश थापा गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मौके पर मौत हुई है।
इस घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने शव को खाई से बाहर निकाला। बुधवार को गमगीन माहौल में रामगंगा नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे माता-पिता समेत पत्नी भावना देवी और दो बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ब्लॉक प्रमुख कविता महर, कनिष्ठ प्रमुख देवा धर्मशक्तू, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पृथ्वीराज और ग्राम प्रधान संगठन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।