AI से बने वीडियो पर भड़के हरीश रावत, BJP के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, बोले-  हमारी पार्टी की छवि को बिगाड़ रहे...

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2025 02:35 PM

harish rawat files fir against bjp

Uttarakhand News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने प्रदेश भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अपने विरूद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ मंगलवार को यहां पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। अपने...

Uttarakhand News: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने प्रदेश भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा अपने विरूद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ मंगलवार को यहां पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। अपने समर्थकों के साथ नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचे रावत ने पुलिस को पेन ड्राइव तथा अन्य साक्ष्यों के साथ एक तहरीर सौंपी जिसके आधार पर सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की संबंधित धाराओं तथा भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

"AI का दुरूपयोग कर हमारी पार्टी की छवि को बिगाड़ रहे"

प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट लिखने में चार घंटे लगा दिए। उन्होंने कहा कि जब एक पूर्व मुख्यमंत्री को प्राथमिकी दर्ज कराने में इतना समय लग गया तो सामान्य व्यक्ति की हालत के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। रावत ने कहा,‘‘अन्ततोगत्वा चार घंटों बाद कांपते हाथों से पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है। उनके हाथ इसलिए कांप रहे थे क्योंकि हमने इसमें तथ्यों के साथ भाजपा के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया है कि वह एआई का दुरूपयोग कर हमारी एवं हमारी पार्टी की छवि को बिगाड़ रहे हैं तथा एक संप्रदाय विशेष को निशाना बनाकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं ।'' उन्होंने उम्मीद जताई कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस अपराधियों को कानून के दायरे में लाएगी। बाद में रावत ने प्राथमिकी की कॉपी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तथा विशेष कार्यबल के एसएसपी को भी सौंपी ।

क्या है मामला?

बता दें कि हाल में भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एआई से तैयार एक रील अपलोड की गयी थी, जिसमें रावत को तुष्टिकरण का समर्थक बताया गया। रील में कांग्रेस नेता कहते सुनाई दे रहे,‘'मुस्लिम शरणं गच्छामि, मजार शरणं गच्छामि, लव जिहाद शरणं गच्छामि।' उसके बाद की तस्वीरों में मजार का निर्माण होते तथा कुछ लोग मुस्कराते हुए देवभूमि को मजार भूमि बनाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। रील के अंत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ चलते दिखाई दे रहे हैं। रावत ने भाजपा के 'छदम' प्लेटफार्म से एआई से तैयार एक और वीडियो अपलोड होने का दावा भी किया, जिसमें उन्हें एक 'देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट' बताते हुए जासूसी करते दिखाया गया है। हालांकि, भाजपा ने इस वीडियो से अपना कोई संबंध होने से इंकार किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!