ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर किया 4 लाख का Fraud, पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Apr, 2025 12:06 PM

fraud of rs 4 lakhs done in the name of online trading

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने पिछले साल हुई एक ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में वांछित साइबर ठग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने पिछले साल हुई एक ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में वांछित साइबर ठग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि बीते वर्ष 21 दिसंबर को कोटद्वार निवासी एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख, 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही, एक टीम अभियुक्तों को खोजने के लिए गठित की गई।

पुलिस ने मामले की गहनता से की जांच
सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में कुशल सुरागसी, पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई। जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं तथा राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

अभियुक्त को जयपुर से किया गिरफ्तार  
वहीं, मामले की गहनता से जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त आशु वर्मा निवासी चूरू राजस्थान को मानसरोवर लिंक रोड जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को जयपुर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर यहां लाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!