Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Sep, 2025 08:34 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में अगले चार दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में अगले चार दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जनपदों के जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों का अनुमानित मौसम के बारे में भी सुझाव दिए हैं। जिस कारण संबंधित जिला अधिकारियों ने अपने, अपने जनपदों में भी राहत और सुरक्षा दलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।