Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Dec, 2025 01:19 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में देर शाम से बवाल मच गया है। जहां वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हालांकि हरक सिंह ने इसके लिए माफी मांगी है। लेकिन, सिखों में भारी आक्रोश है।...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में देर शाम से बवाल मच गया है। जहां वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हालांकि हरक सिंह ने इसके लिए माफी मांगी है। लेकिन, सिखों में भारी आक्रोश है। जिस पर नाराज सिख समुदाय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही शहर में घंटाघर चौक पर पूर्व मंत्री का पुतला दहन भी किया गया।
दरअसल, राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से वकीलों की विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। इसी बीच शुक्रवार देर शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत वकीलों के धरनास्थल पर समर्थन करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद सिख वकील को हरक सिंह ने कोई ऐसी बात कह दी। जिससे पूरा सिख समुदाय आहत हुआ है। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद हरक सिंह किसी तरह माफी मांग कर वहां से निकल आए।
वहीं, हरक सिंह रावत का कहना है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है। साथ ही कहा कि जिस सिख वकील को उन्होंने बैठने के लिए कहा है, उनसे उनके निजी रिश्ते हैं। लेकिन, रावत के सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। शहर में आज घंटाघर चौक पर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया है।