Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jul, 2025 03:33 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के 6 राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल, ये सभी वे राजनीतिक दल हैं जिन्होंने वर्ष 2019 से यानी छह वर्षों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया...
देहरादूनः उत्तराखंड के 6 राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल, ये सभी वे राजनीतिक दल हैं जिन्होंने वर्ष 2019 से यानी छह वर्षों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
चुनाव आयोग ने इन दलों को भेजा नोटिस
1. भारतीय जनक्रांति पार्टी - 12/17 चुक्खुवाला, देहरादून
2. हमारी जनमंच पार्टी - 1/12 न्यू चुक्खुवाला, देहरादून
3. मैदानी क्रान्ति दल - मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून
4. प्रजा मण्डल पार्टी - बर्थवाल निवास, शीतला माता मन्दिर मार्ग, लोवर भक्तियाना श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल
5. राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी - 62 सिविल लाइन, रुड़की हरिद्वार
6. राष्ट्रीय जन सहाय दल - 112-न्यू कनॉट प्लेस, देहरादून