Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Aug, 2025 11:44 AM

देहरादूनः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हाल ही में रुड़की के निकट झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम द्वारा सात वर्षीय लड़के के कथित यौन शोषण पर मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए हरिद्वार जिला अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले पर...
देहरादूनः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हाल ही में रुड़की के निकट झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम द्वारा सात वर्षीय लड़के के कथित यौन शोषण पर मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए हरिद्वार जिला अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब हो कि 21 अगस्त को क्षेत्र का एक लड़का मस्जिद में इमाम से ट्यूशन लेने गया था। जहां इमाम उसे जबरन एक कमरे में ले गया और उसके साथ घिनौना कृत्य किया। इमाम ने बच्चे को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि, घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई। इस घटना को मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला बताते हुए एनएचआरसी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) एस सी सुयाल ने कहा कि घटना के एक दिन बाद उसके पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर इमाम पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351-2 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इमाम को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।