Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2025 12:41 PM

देहरादूनः उत्तराखंड में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। जहां राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आज बारिश से राहत की उम्मीद है। इसी बीच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों...
देहरादूनः उत्तराखंड में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। जहां राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आज बारिश से राहत की उम्मीद है। इसी बीच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। अगले पांच दिन तक मौसम का अलर्ट है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को राज्य के उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। साथ ही गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 5,6,7,8,9 और 10 सितंबर तक हल्की से मध्य बारिश होगी।
वहीं, बात देहरादून के मौसम की करें तो गुरुवार को लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोपहर में बौछारें पड़ीं। जिसके बाद शाम तक मौसम सामान्य हो गया था। बता दें कि गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा।