Edited By Nitika, Updated: 09 Aug, 2024 10:27 AM
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सहकारी समिति क्रमिक अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच सरकार ने समिति कर्मियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कुछ मांगों पर तुरंत...
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सहकारी समिति क्रमिक अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच सरकार ने समिति कर्मियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कुछ मांगों पर तुरंत ही स्वीकृति दे दी। साथ ही कर्मियों को कामों पर लौटने की सलाह दी, जिस पर सहकारी समिति कर्मी काम पर लौट आए।
दरअसल, सहकारी समिति कर्मियों ने समिति की आय बढ़ाने समेत कई अन्य लाभकारी मांगों को मनवाने के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया था। अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की समितियां द्वारा कार्य बहिष्कार की सूचना पर हड़कंप मच गया। इस पर सरकार ने इन कर्मियों की कुछ मांगों को तुरंत पूरा किया और अन्य आवश्यक मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी अपने काम पर लौट आए है।