Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Oct, 2024 10:05 AM
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी चीनी मिल में पेराई सत्र से पहले सहकारी गन्ना विकास समिति के द्वारा प्रबंधन ने गन्ना यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अभी तक पूर्ण रूप से यार्ड सही न कराये जाने पर समिति के चेयरमैन...
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी चीनी मिल में पेराई सत्र से पहले सहकारी गन्ना विकास समिति के द्वारा प्रबंधन ने गन्ना यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अभी तक पूर्ण रूप से यार्ड सही न कराये जाने पर समिति के चेयरमैन ने नाराजगी जाहिर की।
प्राप्त सूचना के मुताबिक गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने अधिकारियों के साथ मिलकर यार्ड का निरीक्षण किया। सुशील राठी ने कहा कि गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यार्ड में खराब पड़े शौचालय ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं, सुशील राठी ने कहा कि पीने के स्वच्छ पानी, शुद्ध एवं साफ कैंटीन की व्यवस्था की जाए।
वहीं,मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लांबा ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पेराई सत्र शुरू होने से पहले ठीक कर दी जाएगी। इसी के साथ ही कहा कि आगामी 4 नवंबर को पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, गन्ना विकास निरीक्षक युवराज सिंह, सचिव अनंत सिंह, मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लांबा आदि मौजूद रहे।