Edited By Nitika, Updated: 08 Mar, 2024 12:38 PM
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जिले में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने...
रुद्रप्रयागः महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जिले में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हो गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह घोषणा की।
मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। कपाट खुलने की तिथि आज यानि शुक्रवार को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है।