Edited By Ramanjot, Updated: 12 Mar, 2024 06:32 PM
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। दूसरी सूची में पार्टी ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। वहीं उत्तराखंड के अलमोड़ा से प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया गया है, पौड़ी से गणेश गोदियाल को टिकट मिला...
देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। दूसरी सूची में पार्टी ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। वहीं उत्तराखंड के अलमोड़ा से प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया गया है, पौड़ी से गणेश गोदियाल को टिकट मिला है तो टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है। असम के जोरहाज से गौरव गोगोई को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, राजस्थान के जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट मिला है। बता दें कि इससे पहले पार्टी की ओर से 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई थी।