Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Oct, 2024 08:35 AM
हरिद्वार: आज यानी 19 अक्टूबर को लंबे समय बाद हरिद्वार में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक होगी। इस दौरान बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही लंबित चल रहे प्रस्तावों पर मोहर लगाई जाएगी।
हरिद्वार: आज यानी 19 अक्टूबर को लंबे समय बाद हरिद्वार में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक होगी। इस दौरान बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही लंबित चल रहे प्रस्तावों पर मोहर लगाई जाएगी।
दरअसल, हरिद्वार में जिला पंचायत बोर्ड की मीटिंग पिछले करीब 8 महीनों से नहीं हुई है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास योजनाओं के कार्य अटके हुए हैं। बता दें कि चुनावी आचार संहिता और अधिकारियों के ना होने से बोर्ड मीटिंग लंबित चल रही है। साथ ही जिला पंचायत के सदस्य भी इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि आज यानी 19 अक्टूबर को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक के दौरान सभी लंबित प्रस्तावों को पास किया जाएगा।