Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2026 04:08 PM

हरिद्वारः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुरुवार को हरिद्वार दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन की तैयारी कर...
हरिद्वारः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गुरुवार को हरिद्वार दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वे उत्तराखंड में घटित विभिन्न गंभीर घटनाओं को लेकर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज एवं उनके शिष्यों के साथ कथित अभद्रता, मुनि महाराज की डोली से जुड़ा विवाद तथा उधम सिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या जैसे मामलों का उल्लेख किया। कांग्रेस का आरोप है कि इन प्रकरणों में अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूर्वी हरिद्वार क्षेत्र से हिरासत में लिया। बाद में सभी को आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा, वहीं पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में बनी रही।