Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jan, 2026 02:19 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां स्थित घंटाघर के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स में बने अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां स्थित घंटाघर के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स में बने अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में देर रात अवैध मजार को हटाया गया है। बुलडोजर की मदद से अवैध मजार को ध्वस्त कर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। नगर प्रशासन, एमडीडीए, नगर निगम की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एमडीडीए द्वारा नोटिस भेजने के बाद अवैध मजार को ध्वस्त किया गया है।
सीएम धामी के निर्देश पर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी तक करीब 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा चुका है। जबकि 573 अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया है।