शाह ने हरिद्वार में किया पतंजलि अस्पताल का शुभारंभ; कहा- स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा यह प्रयास

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2026 02:02 PM

shah inaugurated patanjali hospital in haridwar said this initiative will prove

हरिद्वारः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में नवनिर्मित अस्पताल‘पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पतंजलि...

हरिद्वारः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में नवनिर्मित अस्पताल‘पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत लोकार्पण किया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने योग, आयुर्वेद और स्वदेशी चिकित्सा के जरिए वैश्विक स्तर पर भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को दोबारा स्थापित किया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर अस्पताल के जरिए पतंजलि आधुनिक चिकित्सा सेवाओं में भी अपना बड़ा योगदान सुनिश्चित करने जा रहा है। शाह ने विश्वास जताया कि यह अस्पताल आपातकालीन स्थितियों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगा, क्योंकि यहां विशेषज्ञों की टीम और आधुनिक उपकरणों से बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और पतंजलि का यह प्रयास इसी उद्देश्य की पूर्ति में एक प्रभावी कदम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि हरिद्वार की पहचान अब धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र के साथ-साथ एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में भी मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल उत्तराखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा। स्वामी रामदेव ने संस्थान के सेवा भाव को दोहराते हुए कहा कि पतंजलि का ध्येय केवल व्यवसाय नहीं बल्कि मानवता की सेवा करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!