Edited By Nitika, Updated: 05 Aug, 2024 01:12 PM
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय कांग्रेस को सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की पड़ी है। जबकि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील...
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय कांग्रेस को सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की पड़ी है। जबकि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है और प्रभावितों की हर संभव मदद करने में जुटी हुई है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेसी नेता को बयानबाजी न कर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सामने आने की आवश्यकता है लेकिन उन्हें सिर्फ केदारनाथ का उपचुनाव दिखाई दे रहा है। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इन सभी को प्रभावितों के दर्द से कुछ लेना देना ही नहीं है लेकिन भाजपा सरकार और संगठन ऐसी स्थिति में प्रभावितों के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, वो किया जा रहा है। वहीं बीजेपी नेता मदन कौशिक के केदारनाथ जाने पर विनोद सुयाल ने कहा कि ये उनका निजी कार्यक्रम था, पार्टी द्वारा अधिकृत कार्यक्रम नहीं था।