Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Jan, 2025 11:54 AM
हल्द्वानी : उत्तराखंड निकाय चुनाव में प्रचार के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लेकिन, इसी बीच स्टार प्रचारकों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी गर्मी और बढ़ने लगी है। दरअसल, बीजेपी के स्टार...
हल्द्वानी : उत्तराखंड निकाय चुनाव में प्रचार के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लेकिन, इसी बीच स्टार प्रचारकों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी गर्मी और बढ़ने लगी है। दरअसल, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधा है। कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैसाखियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के निकाय चुनाव को लेकर बहुत घबरा गई है। करन माहरा ने बीजेपी से सवाल किया कि जब उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड हुआ तब योगी आदित्यनाथ कहां थे? इसके अलावा यूकेएसएसएससी पेपर लीक में जब बेरोजगार युवा सड़कों पर थे या जब उत्तराखंड की जनता बेटियों की सुरक्षा की मांग कर रही थी तब योगी आदित्यनाथ कहां थे? करन माहरा ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए बड़े गर्व की बात है कि कांग्रेस को टक्कर देने के लिए बीजेपी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैसाखियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं, भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी स्टार प्रचारक नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस के पास कोई नेता भी नहीं है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस अगर अपने किसी नेता को बुला भी ले तो वह कांग्रेस पार्टी के लिए उल्टा पड़ जाता है।