बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के मामले में भड़के बाबा रामदेव,कहा-दुनिया के मुसलमान बांग्लादेश का करें विरोध

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2024 01:50 PM

baba ramdev got angry over the violence against hindus in bangladesh

हरिद्वारः योगगुरु बाबा रामदेव ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर हरिद्वार में आयोजित जन आक्रोश रैली के समापन अवसर पर हरकी पौड़ी पहुंचे बाबा रामदेव ने बांग्लादेश को टुटपुंजिया देश करार...

हरिद्वारः योगगुरु बाबा रामदेव ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर हरिद्वार में आयोजित जन आक्रोश रैली के समापन अवसर पर हरकी पौड़ी पहुंचे बाबा रामदेव ने बांग्लादेश को टुटपुंजिया देश करार दिया। इसी के साथ ही रामदेव ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को बांग्लादेश का विरोध करने के लिए कहा है।

दरअसल,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश की लहर चल रही है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को हरिद्वार में भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों को आगे आकर बांग्लादेश का विरोध करना चाहिए और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करना चाहिए। साथ ही कहा कि भारत को पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा होना चाहिए और उनकी रक्षा के लिए उपाय करने चाहिए। उन्होंने देश की हिंदू आबादी की ओर से संचालित घरों, मंदिरों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।       

बाबा रामदेव ने कहा कि विश्व की आधी आबादी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ खड़ी हुई है। बांग्लादेश को यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि अगर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि बांग्लादेश में हुए सत्ता पलट के बाद प्रधानमंत्री बने मोहम्मद युनुस का गिरा हुआ चरित्र है। बाबा रामदेव ने कहा की भारत सरकार को जहां राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए। वहीं, सामाजिक और आर्थिक तौर पर भी बांग्लादेश पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!