अपर जिलाधिकारी ने शराब की दुकान पर मारा छापा, मचा हड़कंप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 09:03 AM

additional district magistrate raided the liquor shop

देहरादूनः उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) श्याम सिंह राणा ने सोमवार को शराब दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान काकड़ागाड़ स्थित शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं। जिससे शासन के निर्धारित...

देहरादूनः उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) श्याम सिंह राणा ने सोमवार को शराब दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान काकड़ागाड़ स्थित शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं। जिससे शासन के निर्धारित मानकों का उल्लंघन स्पष्ट रूप से सामने आया।      

निरीक्षण के समय दुकान परिसर में ग्राहकों के लिए अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाने वाली रेट लिस्ट नहीं लगी हुई थी। इसके अलावा ग्राहकों को बिल देने के लिए आवश्यक प्रिंट रसीद मशीन भी खराब अवस्था में पाई गई। एडीएम राणा ने अनियमितताएं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।      

एडीएम ने स्पष्ट किया कि शराब की दुकानों में पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तय नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!