Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Nov, 2024 12:14 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है। वहीं, इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। इस के साथ ही सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को तेजी के...
देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है। वहीं, इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस गोलीखाल क्षेत्र से यात्रियों को रामनगर लेकर आ रही थी। इसी बीच कूपी क्षेत्र में बस के गिरने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। इसमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस घटना में अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
वहीं, इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इसके अतिरिक्त रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि इस दौरान घटना में घायलों को रामनगर के रामदत्त जोशी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन दुर्घटना में घायल कुछ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।