Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 May, 2025 12:24 PM

रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से हैरान करने वाला सामना आए है। जहां अपनी ही बेटी से मिलने की अनुमति पिता को नहीं मिली। ऐसे में तनाव में आए बाप ने यह खौफनाक कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगला है। इस घटना की...
रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से हैरान करने वाला सामना आए है। जहां अपनी ही बेटी से मिलने की अनुमति पिता को नहीं मिली। ऐसे में तनाव में आए बाप ने यह खौफनाक कदम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगला है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर की है। यहां मंगलवार देर रात गांधी पार्क में एक युवक बेहोश पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। यहां उसका इलाज किया गया। सूत्रों की मानें तो युवक ट्रांजिट कैंप में रहता है। लेकिन, मूल रूप से नैनीताल जिले का निवासी है। वर्तमान में वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। इसके पीछे की वजह दोनों पति-पत्नी में विवाद होने के चलते बेटी को मिलने की इजाजत नहीं होना पाया गया है। बताया गया कि युवक की पत्नी बेटी को लेकर ट्रांजिट कैंप में ही अलग मकान में रहती है। लेकिन, वह अपने पति को बेटी से मिलने नहीं देती है।