Edited By Nitika, Updated: 25 Jul, 2024 02:58 PM
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में 'एक चुनाव एक राज्य' की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार कर दिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान संगठन खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की एक ही मांग है...
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में 'एक चुनाव एक राज्य' की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार कर दिया है। इस मामले में ग्राम प्रधान संगठन खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की एक ही मांग है कि एक चुनाव एक राज्य हो, जिसको लेकर वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं। वहीं आज यानी गुरुवार को ग्राम प्रधानों के द्वारा ब्लॉक खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया गया है। इसी के साथ उन्होंने सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने का काम किया है ताकि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से बहिष्कार को लेकर उन्हें पहले अवगत नहीं करवाया गया था। उन्होंने बताया कि बीडीसी की बैठक अपने अंतिम चरण में पहुंच गई थी तभी ग्राम प्रधान संगठन की ओर से इसका बहिष्कार कर सदन को छोड़ा गया है, जिसके चलते बीडीसी बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ गायत्री ने कहा कि यदि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से पहले उनके साथ पत्राचार किया जाता तो जिला स्तरीय अधिकारियों का समय व्यर्थ नहीं होना था।