Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Feb, 2025 01:33 PM
![uttarkashi officer asked for bribe of rs 15 thousand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_32_353561421single145-ll.jpg)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोरी के चल रहे खेल का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पीएम आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार की घूस लेते विजिलेंस की टीम ने उत्तरकाशी के सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को गिरफ्तार किया...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोरी के चल रहे खेल का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पीएम आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार की घूस लेते विजिलेंस की टीम ने उत्तरकाशी के सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपी ने पीड़ित से 15 हजार रुपए की मांग की थी।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में नियुक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम ने अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर पीड़ित से 15 हजार रुपए की मांग की थी। हालांकि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने पहले तो अधिकारी को रिश्वत के लिए मना कर दिया। लेकिन अपनी बुनियादी जरूरत को पूरा करने और एक पक्का घर पाने की चाह में अधिकारी से बात की। उसने अधिकारी को कहा कि वह 10 हजार रुपए से अधिक नहीं दे पाएगा। वहीं, अधिकारी भी 10 हजार रुपए में मान गया। जबकि पीड़ित अधिकारी को घूस नहीं देना चाहता था।
वहीं, पीड़ित ने इस सम्बन्ध में विजिलेंस की टीम को शिकायत की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को अधिकारी को पुरोला के सोनाली गांव के पास 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घूस में लिए गए 15 हजार रुपये में भी बरामद किए।