Edited By Harman Kaur, Updated: 20 Mar, 2023 01:38 PM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे बड़ी कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें आबकारी नीति को मंजूरी मिल सकती है....
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे बड़ी कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें आबकारी नीति को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही धामी सरकार द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह कैबिनेट बैठक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में धामी सरकार द्वारा शराब और पानी की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में 1 अप्रैल से विदेशी शराब 15 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। इसके साथ ही देसी शराब के दामों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार ने आबकारी से 4000 करोड़ का राजस्व का लक्ष्य रखा है।