Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Jan, 2026 12:45 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 'मोदी' के नाम से प्रसिद्ध अवनीश त्यागी का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से रुड़की सहित पूरे हरिद्वार जिले में शोक की लहर फैल गई। त्यागी शुरू से ही भारतीय...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 'मोदी' के नाम से प्रसिद्ध अवनीश त्यागी का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से रुड़की सहित पूरे हरिद्वार जिले में शोक की लहर फैल गई। त्यागी शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से वह इतने प्रभावित थे कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भी वैसी ही दाढ़ी रख ली थी। भाजपा के छोटे-बड़े सभी कार्यक्रमों और सभाओं में उनकी सक्रिय उपस्थिति रहती थी। इसी कारण लोग उन्हें प्रेम से ‘मोदी' कहकर पुकारते थे। शालीन, सभ्य और मधुर व्यवहार के धनी त्यागी हर वर्ग और समुदाय में लोकप्रिय थे। किसी भी सभा या कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहती थी।
लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेना नहीं भूलते थे। उनके कॉलेज सहपाठी एवं अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अवनीश त्यागी अपने व्यवहार और सरल स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व उनके जीवन में इस कदर रचा-बसा था कि लोग उन्हें मोदी का प्रतिरूप मानने लगे थे। त्यागी के निधन पर रुड़की के अनेक नागरिकों, सामाजिक संगठनों और भाजपा नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।