Edited By Harman Kaur, Updated: 19 Mar, 2023 12:35 PM

उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा में पुलिस ने वाहनों को निशाना बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है...
रूद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा में पुलिस ने वाहनों को निशाना बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों से एक कैंटर भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलभट्टा, सितारगंज, किच्छा व आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से राजमार्ग पर खड़े वाहनों से चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी।

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि बीते शुक्रवार रात को नसीम निवासी रजा मस्जिद के पास वार्ड नंबर 19 सिरौली कला, थाना पुलभट्टा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके कैंटर वाहन से चोरों ने रिम समेत टायर व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलभट्टा पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसने मौके पर जाकर वसीम, राशिद एवं अमजत निवासीगण गंगवार, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक कैंटर, अन्य सामान व विदेशी करेंसी बरामद की।

आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी पुलिस
पुलिस को जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना अजमत है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी नेपाल से माल लाने ले जाने के बहाने स्मैक व अन्य का कारोबार करता है। पुलिस अब सरगना की तलाश में जुट गई है। पुलिस चोर गिरोह के पकड़े जाने से कुछ राहत महसूस कर रही है। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में है।