Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Nov, 2025 08:12 AM

देहरादूनः 16 नवंबर को कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस भवन में पदभार संभालेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
देहरादूनः 16 नवंबर को कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस भवन में पदभार संभालेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा की। साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में भी बातचीत की।
बता दें कि गणेश गोदियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।