Uttarakhand News: महिला पर हमले के बाद चिह्नित गुलदार को किया ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jan, 2026 05:03 PM

uttarakhand news leopard identified after attack on woman killed

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के नागदेव क्षेत्र अंतर्गत ढांडरी गांव में जनसुरक्षा के द्दष्टिगत चिह्नित गुलदार को ढेर कर दिया गया है। नवंबर में महिला पर हुए जानलेवा हमले के बाद क्षेत्र में लगातार खतरे की स्थिति बनी हुई थी। जिलाधिकारी स्वाति एस...

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के नागदेव क्षेत्र अंतर्गत ढांडरी गांव में जनसुरक्षा के द्दष्टिगत चिह्नित गुलदार को ढेर कर दिया गया है। नवंबर में महिला पर हुए जानलेवा हमले के बाद क्षेत्र में लगातार खतरे की स्थिति बनी हुई थी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को कहा कि जिले में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गुलदार हमले की इस गंभीर घटना के बाद वन विभाग, प्रशासन और विशेषज्ञ टीमों द्वारा सभी वैकल्पिक उपाय अपनाए गए, किंतु परिस्थितियों को देखते हुए भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु यह कार्रवाई अंतिम विकल्प के रूप में की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी, त्वरित सूचना तंत्र तथा जन जागरूकता को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन या वन विभाग को दें। गुलदार के हमले से लंबे समय से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 नवंबर को ढांडरी गांव निवासी भगवान देवी पर थलदार तोक क्षेत्र में घास काटते समय गुलदार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद से क्षेत्र को मानव-वन्यजीव संघर्ष की संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए व्यापक निगरानी एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि जिला प्रशासन तथा वन विभाग द्वारा गुलदार को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए पांच पिंजरे, 15 ट्रैप कैमरे, चार लाइव सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए तथा पगचिह्नों के माध्यम से लगातार निगरानी की गयी।

ट्रैंक्युलाइजेशन के लिए सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग तथा राजाजी नेशनल पाकर् की विशेषज्ञ टीमों का सहयोग लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी वैकल्पिक प्रयास विफल रहने और गुलदार की निरंतर आवाजाही से भविष्य में जनहानि की आशंका को देखते हुए, उच्च स्तर से प्राप्त अनुमति के बाद गुरुवार रात लगभग 10:15 बजे विभागीय टीम द्वारा ग्राम ढांडरी क्षेत्र में चिह्नित गुलदार को गोली मारी। साथ ही पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा मृत गुलदार का विधिवत पोस्टमॉटर्म कराया गया। उन्होंने बताया कि मारा गया गुलदार नर था, जिसकी आयु लगभग 10 वर्ष है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!