Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Dec, 2025 01:53 PM

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के कोटी कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी फैल गई। जब स्थानीय लोगों ने टिहरी झील किनारे एक जामुन के पेड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के कोटी कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी फैल गई। जब स्थानीय लोगों ने टिहरी झील किनारे एक जामुन के पेड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया लेकिन शव पेड़ की ऊंचाई पर होने के कारण उसे नीचे उतारने में दिक्कत आ रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ शव को नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब होने का अनुमान है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की और संभावित सुराग एकत्रित किए हैं। मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट और शिनाख्त होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।