Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Oct, 2025 01:08 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। बताया कि दो भाइयों ने जंगल में सल्फास खाया था। घटना में एक युवक ने दम तोड़ दिया है। जबकि अन्य युवक अस्पताल में जिंदगी और...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 21 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। बताया कि दो भाइयों ने जंगल में सल्फास खाया था। घटना में एक युवक ने दम तोड़ दिया है। जबकि अन्य युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों माता-पिता की मौत से सदमे में थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काठगोदाम के जंगल में हुई है। जहां मध्यप्रदेश के दो सगे भाइयों ने शिवेश (21) और बृजेश मिश्रा (20) ने खौफनाक कदम उठाया। दोनों ने एक साथ सल्फास खाया था और मौके पर बेहोश पड़े थे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल की जांच भी की। मौके पर युवकों के पास से सल्फास का रेपर भी मिला।
इधर अस्पताल में 21 वर्षीय शिवेश ने दम तोड़ दिया। जबकि उसका भाई बृजेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। सूत्रों से पता चला है कि उनके माता-पिता की कुछ समय पहले ही मौत हुई थी। जिससे दोनों सदमे थे। इसी वजह से दोनों ने खौफनाक कदम उठाया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।