Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 May, 2025 02:45 PM

उधम सिंह नगरः पंतनगर में बंद फाटक पार करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधम सिंह नगरः पंतनगर में बंद फाटक पार करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, यह भयानक हादसा पंतनगर में स्थित शांतिपुरी फाटक पर हुआ है। यहां बुधवार को सुबह के समय ट्रेन आने की सूचना पर फाटक बंद कर दिया गया था। इसी बीच एक बुजुर्ग महिला बंद फाटक को पार कर रही थी। तभी अचानक किच्छा की ओर से आ रही ट्रेन से महिला कट गई। सूत्रों के मुताबिक महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हुई है। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे में मृतका की पहचान कोटद्वार निवासी वृद्धा राधा अधिकारी (85) पत्नी कमल अधिकारी के रूप में हुई है। बुजुर्ग महिला ग्राम जवाहर नगर में अपनी छोटी बहन के यहां मिलने आई थी। घर वापिस लौटने के दौरान बंद फाटक पार करने पर यह बड़ा हादसा हुआ है।