Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Dec, 2025 10:10 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो सगे भाईयों समेत तीन युवक कमरे में मृत मिले है। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया गैस लीकेज से मौत का कारण बताया जा रहा है।...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो सगे भाईयों समेत तीन युवक कमरे में मृत मिले है। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया गैस लीकेज से मौत का कारण बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। तीनों युवक राजमिस्त्री थे। त्यूणी में मकानों का निर्माण कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना देहरादून के त्यूणी तहसील के भूठ गांव में से सामने आई है। जहां स्थित राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में तीन युवक मृत अवस्था में मिले। बताया गया कि तीनों राज मिस्त्री का कार्य करते थे। पिछले कई दिनों से गांव में निर्माण कार्य में जुटे थे। इसी बीच रविवार को तीनों युवकों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान काफी समय इंतजार के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। मौके पर तीन युवक अचेत अवस्था में पड़े मिले। उनके मुंह में से झाग निकल रही थी। कमरे में तेज गैस की गंध आ रही थी। जांच में पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। प्रथम दृष्टया मामला गैस लीकेज से मौत का लग रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है। प्रकाश और संजय दोनों सगे भाई थे। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।