Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Dec, 2025 10:05 AM

देहरादूनः पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है। उन्हें देहरादून के अरिहंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि हरक सिंह रावत दिल्ली से लौटे थे। देहरादून पहुंचते ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है।
देहरादूनः पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है। उन्हें देहरादून के अरिहंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि हरक सिंह रावत दिल्ली से लौटे थे। देहरादून पहुंचते ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली से लौटते ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ा है। उन्हें सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों दिल्ली में अधिक प्रदूषण है। जिसके संपर्क में आने से हरक सिंह रावत की सेहत बिगड़ी है। आनन-फानन में उन्हें देहरादून के अरिहंत अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें नेबुलाइजर दिया, जिससे उन्हें सांस संबंधी परेशानी में राहत मिली।