Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Apr, 2025 09:36 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज यानी 15 अप्रैल को होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे होगी।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज यानी 15 अप्रैल को होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे होगी।
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई फैसलों पर मोहर भी लग सकती है। इस बैठक में महिला नीति समेत कृषि से संबंधित कई प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है। प्रदेश में कृषि से संबंधित योजनाएं जैसे कि ड्रैगन फ्रूट खेती की नीति, मोटे अनाज को बढ़ावा देने की नीति आदि पर सरकार की मुहर लग सकती है।
वहीं, क्यास लगाए जा रहे हैं कि, सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में ऊधमसिंह नगर जिले में ग्राम पंचायत सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।