उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, प्रति बोतल पर वसूला जाएगा 3 रुपए उपकर

Edited By Harman Kaur, Updated: 21 Mar, 2023 11:02 AM

uttarakhand cabinet approved the new excise policy

उत्तराखंड मंत्रिमंडल (Uttarakhand Cabinet) ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। जिसके तहत प्रदेश में बिकने वाली रेगुलर ब्रांड की शराब की कीमतों....

देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल (Uttarakhand Cabinet) ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। जिसके तहत प्रदेश में बिकने वाली रेगुलर ब्रांड की शराब की कीमतों में उत्तर प्रदेश के मुकाबले प्रति बोतल 20 रुपए से ज्यादा का अंतर नहीं होगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- धामी सरकार की नई पहल, उत्तराखंड में 'नारी शक्ति उत्सव' के रूप में मनाए जाएंगे 'चैत्र नवरात्र'


राज्य को अधिक राजस्व होगा प्राप्त और शराब की तस्करी पर भी लगेगी रोक- आबकारी सचिव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आबकारी सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि पहले कीमतों में यह अंतर प्रति बोतल 150 से 200 रुपए का था। उत्तर प्रदेश से हो रही शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए इस अंतर को कम करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि इससे न केवल शराब तस्करी पर रोक लगाई जा सकेगी बल्कि राज्य को अधिक राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- VIDEO: Almora:जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आए Guldar, CCTV में हुआ कैद


प्रति बोतल पर कुल 3 रुपए लिया जाएगा उपकर
हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि नई आबकारी नीति के अंतर्गत प्रदेश में गोवंश संरक्षण, खेलकूद एवं महिला कल्याण के लिए प्रति बोतल एक-एक रुपए का उपकर लिया जाएगा और इस प्रकार एक बोतल पर कुल तीन रुपए का उपकर लिया जाएगा। वर्ष 2023- 24 के लिए आबकारी राजस्व लक्ष्य 4000 करोड़ रुपये रखा गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!