Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Feb, 2025 04:04 PM
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।
राज्य के आम बजट पर डा अग्रवाल ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।
वहीं,धामी सरकारी ने ये भी साफ कर दिया है कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में नहीं बल्कि देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। साथ ही बजट सत्र को पूरी तरह से पेपरलेस करने के प्रयास हो रहे हैं। देहरादून की विधानसभा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।