Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Oct, 2025 12:38 PM

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला पुलिस ने मंगलवार को 'पुलिस स्मृति दिवस' बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। यह दिवस उन वीर पुलिस जवानों की अमर स्मृति को समर्पित है जिन्होंने जनपद पौड़ी सहित प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में...
पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला पुलिस ने मंगलवार को 'पुलिस स्मृति दिवस' बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। यह दिवस उन वीर पुलिस जवानों की अमर स्मृति को समर्पित है जिन्होंने जनपद पौड़ी सहित प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा तथा आंतरिक शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सलामी गारद और शोक धुन बजाकर किया गया, जिसके उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया।