Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Oct, 2025 01:13 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला अंतर्गत नौगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अनियंत्रित डंपर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सिर्फ वाहन चालक था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक...
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला अंतर्गत नौगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अनियंत्रित डंपर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सिर्फ वाहन चालक था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी नौगांव से उनकी रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि तड़के लगभग चार बजे एसडीआरएफ पोस्ट से पांच किलोमीटर दूर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। उक्त वाहन नौगांव के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) सवार था। उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
बताया कि एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का शव खाई से निकालकर रोड हैड तक लाया गया। शव को आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जगदीप रावत (30) पुत्र चैन सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तरकाशी के सुनारा गांव का रहने वाला था।