Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Apr, 2025 11:53 AM

रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक नर्स ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दरअसल, नर्स की अपने प्रेमी के साथ शादी को लेकर अनबन हुई थी। जिससे नाराज युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत...
रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक नर्स ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दरअसल, नर्स की अपने प्रेमी के साथ शादी को लेकर अनबन हुई थी। जिससे नाराज युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर की है। यहां शनिवार दोपहर के समय गांधी पार्क के पास एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दौरान उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए आसपास को लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला कांस्टेबल ने नर्स को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां समय पर इलाज होने के चलते महिला की जान बच गई। बताया गया कि महिला की पहचान 36वर्षीय निवासी काशीपुर के रूप में हुई है। वह एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स नियुक्त है। वहीं, बिलासपुर में रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शादी को लेकर दोनों में अनबन हुई थी। जिससे नाराज महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी है। लेकिन काफी समय से महिला की अपने परिवार से अनबन चल रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने महिला के परिजनों को दी है।