Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Sep, 2025 04:09 PM

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में रविवार रात खौफनाक वारदात हुई है। जहां कुछ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। बताया गया कि आरोपी युवक के पहचान वाले ही है। जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।...
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में रविवार रात खौफनाक वारदात हुई है। जहां कुछ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। बताया गया कि आरोपी युवक के पहचान वाले ही है। जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी मौके पर फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर में स्थित कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास हुई है। यहां यूकेलिप्टिस बाग में कुछ बदमाशों ने युवक के माथे पर गोली सटाकर मारी है। इस घटना की सूचना किसी अन्य युवक ने पुलिस को दी। आनन-फानन में गंभीर घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे। परिजन गंभीर घायल को मुरादाबाद लेकर जा रहे थे कि युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान जसवीर सिंह उर्फ टोनी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी शांति नगर, ग्राम रम्पुरा के रूप में हुई है। टोनी एक पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। रविवार को वह अपने काम से वापिस लौटा था। तभी घर के दरवाजे पर बाइक सवार युवक उसे जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर ले गया था।
सूत्रों की मानें तो युवक उसे कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस बाग में ले गया था। जहां पहले से 4 बदमाश मौजूद थे। बताया गया कि किसी पुराने विवाद को लेकर उनमें कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच एक बदमाश ने जसवीर सिंह के माथे पर गोली मार दी और मौके पर फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।