Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jan, 2026 10:54 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। आज यानी शुक्रवार को राज्य के मैदानी इलाको में घने कोहरे की संभावना है। जबकि पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 21 जनवरी तक मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। ऐसे में आने वाले दिनों...
देहरादूनः उत्तराखंड में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। आज यानी शुक्रवार को राज्य के मैदानी इलाको में घने कोहरे की संभावना है। जबकि पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 21 जनवरी तक मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाको जैसे कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाया रहने के आसार है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16, 17, 18, 19, 20 और 21 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला रहने की आशंका है। पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी और मैदान में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों के तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
देहरादून 22.7 4.8
पंतनगर 11.4 0.5
मुक्तेश्वर 17.9 2.9
नई टिहरी 17.0 2.7