आदिकेदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ हुए बंद, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Nov, 2024 04:52 PM

the doors of adikedareshwar and adi guru shankaracharya temples were closed

चमोलीः बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज यानी बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान पूर्वक बंद हो गए है। जबकि 17 नवंबर को भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट बंद...

चमोलीः बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज यानी बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान पूर्वक बंद हो गए है। जबकि 17 नवंबर को भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट बंद होंगे।

आदिकेदारेश्वर जी को पके चावलों का चढ़ाया भोग अन्नकूट 
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी 14 नवंबर को दोपहर में भगवान बद्री विशाल की भोग आरती के पश्चात श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर जी को पके चावलों का भोग अन्नकूट चढ़ाया तथा आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों के भात से ढका गया। इस अवसर पर रावल जी के साथ ही धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने पूजा-अर्चना संपन्न की। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पवार तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विशेष रूप से आदि केदारेश्वर कपाट बंद के अवसर पर पूजा-अर्चना में शामिल रहे।

आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के भी कपाट हुए बंद
पूजा-अर्चना के पश्चात आदिकेश्वर शिव लिंग को निर्वाण रूप में लाकर पुष्प, भस्म आदि से ढका गया। केदारेश्वर मंदिर के पुजारी किशोर भट्ट तथा यमुना प्रसाद डंगवाल ने अपराह्न दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए। इसके बाद सवा दो बजे अपराह्न आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के भी कपाट बंद किए गए। बीते कल बुधवार को 13 नवंबर  को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गये थे। इसी क्रम में पंच पूजा के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए।  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजा के तीसरे दिन कल शुक्रवार 15 नवंबर को वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना, खडग -पुस्तक पूजा तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा।

साधु संतों सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रहे मौजूद 
आज पंच पूजा के दूसरे दिन श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नायब रावल सूर्य राग नंबूदरी,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, उप प्रभारी राजेंद्र असवाल, विजय प्रकाश,मीडिया, प्रभारी डॉ हरीश गौड़,भारत मेहता, रघुवीर पुंडीर,राजेश नंबूदरी, श्याम बाबा, भगवती सेमवाल,दर्शन कोटवाल, विकास सनवाल,योगेश्वर पुरोहित,  हरीश जोशी, यशवंत मेहता सहित साधु संत एवं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!