Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Nov, 2024 04:53 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में क्वारब के पास लगातार पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। इसके चलते आज यानी शनिवार को अल्मोड़ा की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बंद हो गया है। ऐसे में बंद मार्ग को खोलने एवं पहाड़ियों का मलबा हटाने के...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में क्वारब के पास लगातार पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। इसके चलते आज यानी शनिवार को अल्मोड़ा की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बंद हो गया है। ऐसे में बंद मार्ग को खोलने एवं पहाड़ियों का मलबा हटाने के लिए जेबीसी मशीन लगा दी गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 109 में क्वारब के पास पहाड़ियों से लगातार मलबा गिरने सड़क मार्ग बंद हो गया है। फिलहाल जेबीसी से सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है। वहीं, डेंजर जोन में पहाड़ों के दरकने और बोल्डर आदि गिरने पर जनहानी की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अन्य सम्पर्क मार्गों से आवाजाही करने की अपील की है। हालांकि पहाड़ी के ट्रीटमेंट की कार्रवाई संबंधित विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा की जा रही है। वहीं, स्थानीय जनता का कहना है कि, सरकार कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। जबकि आम जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि भारतीय सरकार से आई टीमों ने संबंधित मामले में सर्वे के बाद अपनी प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी के साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी रिपोर्ट का विश्लेषण करने में समय लगेगा। इसी बीच आज 12 बजे पहाड़ दरकने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। इसके चलते लोगों से आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने के लिए अपील की गई है।
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ नागरिक पीताम्बर पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 109 में क्वारब के पास डेंजर जोन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे है। बताया गया कि यहां पर लगातार केंद्रीय टीमें आई। साथ ही केंद्रीय मंत्री भी कार्य को लेकर केवल खानापूर्ति करते नजर आए। लेकिन अभी तक विभाग की और से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। क्वारब के पास लगातार पहाड़ियों से मलबा आ रहा है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की संभावना हर समय बनी रहती है।