Uttarakhand में टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस शुरु, CM धामी व केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Mar, 2025 03:12 PM

tanakpur daurai express started in uttarakhand

चंपावत: उत्तराखंड के टनकपुर और राजस्थान के दौराई के मध्य रविवार से रेल सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा को शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को...

चंपावत: उत्तराखंड के टनकपुर और राजस्थान के दौराई के मध्य रविवार से रेल सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा को शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को अब लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम हो सकेगी।

Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, क्योंकि स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा और लोकल फॉर वोकल अभियान को नई गति मिलेगी। साथ ही एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना के तहत क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, जिससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सीधा लाभ पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के साथ ही इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान और प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।

Image

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौखुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना को और मजबूती दी जाएगी। जिससे सड़क संपर्क बेहतर हो और आवागमन अधिक सुगम हो सके।

Image

इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वाणिज्य ने जानकारी दी कि 15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगी। टनकपुर से यह सेवा 18.20 बजे प्रस्थान करेगी और दौराई अगले दिन दौराई 13.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार 15091 दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!