केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Apr, 2025 03:48 PM

superintendent of police rudraprayag held a meeting regarding

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही यात्रा के सफल...

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

"पुलिस के पास उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों, वाहनों का हो सदुपयोग"
सर्वप्रथम उनके द्वारा जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त होने वाले पुलिस की आवासीय, भोजनालय व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा नियुक्त होने वाले पुलिस बल के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जनपद पुलिस के पास उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों वाहनों के विवरण की समीक्षा कर उनका सदुपयोग करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित फायर सर्विस व पुलिस दूरसंचार से उनकी कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

"यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी को रोका जाए"
विगत वर्षों के ड्यूटी प्वाइंटों का वर्तमान परिस्थितियों में मूल्यांकन करते हुए नए ड्यूटी स्थलों का चयन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने हेतु सार्थक प्रयास करने तथा ऐसे कृत्य करने वालों पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ऑपरेशन मर्यादा, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

"केदारनाथ धाम में मांस-मदिरा ले जाने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई"
अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान शराब तस्करी व नशे के कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। साथ ही आम जनभावना के दृष्टिगत धाम क्षेत्र में मीट-मांस-मदिरा इत्यादि ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में मौजूद गत वर्षों की यात्रा ड्यूटियों में नियुक्त रहे प्रभारियों व कार्मिकों से सुझाव भी लिए गए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!