Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jul, 2025 10:21 AM

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को सूचना मिली कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान नाले की भूमि पर दो स्थानों पर निर्माण कार्य होना...
Nainital: उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन ने नाले की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे दो मंजिला निर्माण को रूकवाया है साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को सूचना मिली कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान नाले की भूमि पर दो स्थानों पर निर्माण कार्य होना पाया गया। इनमें एक प्रकरण में उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था। टीम द्वारा तत्काल निर्माण कार्य रुकवाया गया एवं अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस दिया गया।
इसके अतिरिक्त टीम ने नाले की भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त किया गया। स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी गोपाल चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट मौजूद रहीं।