Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Sep, 2025 09:35 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। आमजन को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच राजधानी देहरादून में स्थित एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर क्षेत्रीय...
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। आमजन को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच राजधानी देहरादून में स्थित एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी ने मकान का निरीक्षण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना क्षेत्र के कितरोली गांव में हुआ है। जहां भारी बारिश के बीच गांव निवासी का दो मंजिला मकान गिर गया। इस दौरान मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई भी घर में मौजूद नहीं था। लेकिन, घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी।
हरिया पुत्र मंगशिरू निवासी ग्राम कितरोली का मकान भरभराकर गिरा है। पीड़ित हरिया ने बताया कि मकान के नीचे हो रहे भू-धंसाव के कारण उसका घर गिरा है। मकान गिरने से उसमें रखा सारा सामान नष्ट हो गया है। क्षेत्रीय पटवारी अनिल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है।