Edited By Nitika, Updated: 14 May, 2023 04:33 PM

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने नैनीताल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को नैनीताल के विनाशकारी बलियानाला का निरीक्षण किया। उनके साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला मौजूद रहे।
नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने नैनीताल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शनिवार को नैनीताल के विनाशकारी बलियानाला का निरीक्षण किया। उनके साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया की बलियानाला के उपचार (ट्रीटमेंट) के संबंध में शासन स्तर से प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाएगा।
वहीं अभियंता शुक्ला ने इस दौरान मुख्य सचिव को बलियानाला को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत उन्होंने भवाली रोड स्थित टीबी सेनिटोरियम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से जुड़ी सभी जानकारी ली।