Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 Jan, 2026 05:26 PM

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -309 पर धनगढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अचानक सड़क के बीचोंबीच आ कर खड़ा हो गया। हाथी के सड़क पर डटे रहने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और...
रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -309 पर धनगढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अचानक सड़क के बीचोंबीच आ कर खड़ा हो गया। हाथी के सड़क पर डटे रहने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कई घंटों तक पूरी तरह बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार अचानक हाथी के सामने आ जाने से वाहन चालकों और राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। जाम में फंसे लोग डर और असमंजस की स्थिति में नजर आए। कई वाहन चालकों ने एहतियातन अपने वाहन वहीं रोक दिए, जबकि कुछ लोग सुरक्षित स्थान की तलाश करते दिखे। लंबा जाम लगने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने हाथी को अपने मोबाइल फोन में कैद किया।
वहीं, कुछ युवाओं ने लापरवाही बरतते हुए जोखिम उठाकर हाथी के पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश भी की। जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही। काफी देर तक शोर-शराबा और लोगों की हलचल के बाद हाथी स्वयं सड़क से हटकर जंगल की ओर चला गया। हाथी के जंगल में जाने के बाद प्रशासन और पुलिस की मदद से यातायात को धीरे-धीरे सुचारु कराया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि इस तरह की घटनाओं के दौरान संयम बनाए रखें और जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अधिकारियों ने कहा कि हाथियों के सामने शोर-शराबा करना या उनके पास जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। वन विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि जंगल से सटे इलाकों में यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी जंगली जानवर के दिखाई देने पर तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।